मोतिहारी से एक बड़ी घटना सामने आई है जहाँ हाईटेंशन बिजली के तार के चपेट में आने से एक बच्ची झुलस गई ,,, घटना पताही थाना क्षेत्र के वीरता टोला की है , बजली के करंट से झुलसी बच्ची का इलाज मुजफ्फरपुर में हो रहा है , इधर घटना से आक्रोशित लोग बजली विभाग के लापरवाही के खिलाफ उग्र लोग पताही पावरग्रिड पर पहुच विरोध प्रदर्शन कर रहे है , वही बच्ची की स्थिति भी काफी नाजुक बताई जा रही है , इन सब के बीच पुलिस मामले के जाँच में जुट गई है।