अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों को पुस्तकालय में पढने के लिए करें प्रेरित – डीएम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 30 at 5.56.58 AM

 

अश्विनी श्रीवास्तव

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने बुधवार को विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत अर्जुनपुर के मजरा लठा गुठऊपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन में स्थापित पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का फीता काटकर एवं लोकार्पण कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि पुस्तकालय में और किताबें रखने की व्यवस्था कराएं तथा रखरखाव के लिए अलमारी की व्यवस्था की जाए। ग्राम प्रधान तथा पंचायत सहायक से कहा कि पुस्तकालय संचालन कराने की आप लोगों की जिम्मेदारी है। बच्चों को अच्छी शिक्षा लेने के लिए यहां पर पढ़ने के लिए प्रेरित करें। पंचायत सहायक को निर्देश दिए कि ग्राम के जो भी बच्चे तैयारी कर रहे हैं, उनकी लिस्ट बनाएं और उन्हें पुस्तकालय में लाकर जो बच्चे पढ़ रहे हैं वह बताएं कि कैसे तैयारी की जाती है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में किताबों का रजिस्टर बनाकर उसमें सभी किताबों का अंकन किया जाए एवं एक पुस्तकालय की मुहर भी बनवा कर सभी पुस्तकों में लगाया जाए।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रूपनारायण, ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, सचिव राम भरोसे, सचिव मोहनलाल सिंह, जय प्रकाश सिंह, अनिल सिंह, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment