जिले में हेड पंप खनन के लिए जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 09 at 5.02.38 PM 1

राजेंद्र राठौर

बिसौली बरखेड़ा मैं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेसी हुए जनता से रूबरू

झाबुआ/कल्याणपूर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में मध्यप्रदेश में शुरू किए गए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत झाबुआ विधानसभा के गांव बिसौली बरखेड़ा धामनी पाड़ा मैं ग्रामीण किसानों से कांग्रेस जन रूबरू हुए ग्रामीण क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो वाहन रथ के साथ कांग्रेस जन घर घर जाकर लोगो को भाजपा सरकार की वादाखिलाफी नीतियों के बारे में बताया और जनता से हाथ से हाथ जोड़कर अभिवादन कर समर्थन मांगा
इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीण किसानों ने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा को समस्याओं से अवगत कराया.

इस अवसर पर डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बिजली रोड की समस्याओं के साथ राशन की भी भारी किल्लत का सामना ग्रामीण जनता कर रही है और भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है जहां उन्हें कोई समर्थन नहीं मिल रहा नल जल योजना के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का स्त्रोत न के बराबर है टंकियों निर्माण कर कैसे जल समस्या का समाधान होगा ग्रामीण क्षेत्रों में हेड पंप के माध्यम से ही पूर्ति होती रही है सरकार ने करोड़ों रुपए की नल जल योजना लाकर थोथी वाहवाही लूट रही है विश्व भ्रष्टाचार की बू आ रही है हेड पंप खनन के लिए शीघ्र ही जिला स्तर पर हम सरकार को घरेंगे वही राशन केंद्रों में 2 माह तक राशन नहीं पहुंच रहा आदिवासियों के उत्थान के लिए भाजपा ने कोई ऐसी कार्य योजना नहीं बनाई जिससे विकास हो सके कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है कांग्रेस सरकार बनते ही विकास के सभी रास्ते खुल जाएंगे.

पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि भाजपा विकास यात्रा के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही है ग्रामीण किसान युवा बेरोजगार व्यापारी कर्मचारी अब भाजपा के झांसे में आने वाले नहीं है आदिवासियों किसानों के साथ भाजपा खिलवाड़ कर रही है आदिवासी मद का पैसा अन्य जगहों पर लगाया जा रहा है रोजगार गारंटी जेसी योजना भी बंद कर दी गई कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी रोजगारमुखी योजनाएं फिर संचालित होगी.

कार्यक्रम का संचालन संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने भाजपा के क्रियाकलापों और कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराया इस अवसर पर कल्याणपुरा ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह पूर्व सरपंच शंकर हटीला जिला कांग्रेस महामंत्री यशवंत पवार आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष मकना निनामा बिसौली सरपंच विजय निनामा जय माल मेडा मैं भी संबोधित किया इस अवसर पर दीपू डोडियार लक्ष्मण सिंह राजा कुरैशी थावरिया डामोर सावन सिंह रामचंद्र प्रताप सोलंकी अनसिंग बिलवाल कालू सिंह तेजा बिलवाल पर्वत निनामा दीवान निनामा र प्पू भूरिया आदि सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन साबिर फिटवेल ने किया आभार प्रकट विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र बबलू कटारा ने किया

Share This Article
Leave a Comment