सांसद डामोर ने लोकसभा में झाबुआ में मेडीकल कालेज खाले जाने की मांग उठाई

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 14 at 2.35.31 PM

राजेंद्र राठौर

क्षेत्रीय जनता ने सांसद की पहल का किया स्वागत, धन्यवाद ज्ञापित किया ।

झाबुआ । क्षेत्रीय सांसद रतलाम,झाबुआ,आलीराजपुर गुमानसिंह डामोर हमेशा ही संसद सहित विभिन्न मंचों से अपने संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो को लेकर आवाज उठाने में अग्रणी रहते है। वर्तमान में चल रहे लोकसभा सत्र में भी सांसद गुमानसिंह डामोर ने झाबुआ मे मेडीकल कालेज खोलने की मांग को उठाते हुए लोकहित के विषय पर बोलते हुए उन्होने सोमवार को विषय रखा कि उनके लोकसभा क्षेैत्र का झाबुआ मध्यप्रदेश का सर्वाधिक जनजातिय बाहुल्य जिला होकर इस जिले में सिकलसेल एनीमिया, सिलिकोसिस, फ्लोरोसिस, थायराइड आदि बीमारियों की बहुतायत है। गरीब जनजाति जनता को स्वास्थ्य सुविधा नहीं उपलब्ध होने के कारण बहुत परेशानी होती है, इस कारण इस जिले की गरीब जनता को पड़ोसी राज्य गुजरात पर निर्भर रहना पड़ता है। जिले में पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण इलाज हेतु अत्यधिक समय एवं धन का व्यय करना पड़ता है। इसलिये जिले की जनता लम्बे अरसे से झाबुआ में मेडिकल कॉलेज खोलनी की मांग कर रही है, मेडीकल कालेज स्थापित हो जाने से समुचे अचंल के रोगियों कोें पर्याप्त सुविधा मिल सके। उन्होने लोक सभा के सभापति के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध किया कि जन भावना को देखते हुए जनहित में झाबुआ जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की पहल करें। स्वास्थ्य मंत्री ने भी सांसद डामोर की इस मांग पर उचित कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया। सांसद डामोर द्वारा संसदीय क्षेत्र सहित जनजातीय प्रधान झाबुआ जिले में मेडीकल कालेज की जनहितैषी मांग उठाने पर जिले की जनता में व्यापक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद डामोर की इस पहल के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Share This Article
Leave a Comment