सांसद गुमान सिंह डामोर को जबलपुर हाईकोर्ट से मिली राहत

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 22 at 43036 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं

झाबुआ, झाबुआ रतलाम अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर को जबलपुर हाईकोर्ट से मिली राहत।

झाबुआ, सांसद गुमान सिंह डामोर तत्कालीन कलेक्टर अलीराजपुर गणेश शंकर मिश्रा और दो अन्य सहीत 4 व्यक्तियों पर 600 करोड की आर्थिक अनियमितताओं को लेकर जेएमएफसी अलीराजपुर कोर्ट में धर्मेंद्र शुक्ला द्वारा एक वाद प्रस्तुत किया गया था। इस पर न्यायालय द्वारा अपराधिक प्रकरण दर्ज कर सांसद सहित सभी व्यक्तियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्रवाई करने हेतु दिनांक 4/12/ 2021 को सूचना पत्र जारी कर न्यायालय में उपस्थित रहने हेतु आदेश दिया गया था।

इस प्रकरण को उच्च न्यायालय के विभिन्न खंडपीठों में सभी व्यक्तियों द्वारा चुनौती दी गई, जिस पर उच्च न्यायालय की विभिन्न खंडपीठ द्वारा जेएमएफसी अलीराजपुर के आदेश दिनांक 4/12/ 2021 पर रोक लगा दी।

इस प्रकरण में गणेश शंकर मिश्रा द्वारा उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में रिट पिटिशन लगाई थी जिसका निराकरण दिनांक 26 सितंबर 2022 को किया गया। उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा अपने निर्णय में जेएमएफसी अलीराजपुर द्वारा पारित आदेश दिनांक 4/12/ 2021 को निरस्त कर दिया। उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा वाद प्रस्तुतकर्ता धर्मेंद्र शुक्ला के विरुद्ध ₹25000 का अर्थदंड भी किया तथा परिवादी गणेश शंकर मिश्रा को मानहानि का दावा लगाने के लिए भी छूट दी। साथ ही इस प्रकरण में उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा जेएमएफसी अलीराजपुर के लिए लिखा की उनके द्वारा पुलिस को निर्देश देने से पहले तथा परिवादी के विरुद्ध आदेश पारित करने के पूर्व अभिलेखों का विस्तृत परीक्षण करना चाहिए था। भविष्य में ऐसे प्रकरणों में सावधान रहने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2023 04 22 at 43035 PM
#image_title

सांसद डामोर ने बताया मेरा प्रकरण जो उच्च न्यायालय जबलपुर में दर्ज हुआ था, जिसका निराकरण 18/4/23 को किया गया।
उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा अपने निर्णय में विभिन्न आदेशों का उल्लेख करते हुए उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा गणेश शंकर मिश्रा प्रकरण के निर्णय का उल्लेख करते हुए दिनांक 18/4/ 2023 को जेएमएफसी अलीराजपुर द्वारा पारित आदेश दिनांक 4/12/ 2021 को निरस्त कर दिया गया।
सांसद डामोर ने कहा इस प्रकरण के कारण मैं और मेरा परिवार मानसिक प्रताड़ना से गुजरे हैं, लेकिन हमें पता था सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं आज सत्य की जीत हुई और असत्य हार गया विरोधियों की साजिश नाकाम हो गई मुझे पता है आगे भी मेरे विरोधी ऐसे कई आरोप लगा सकते हैं लेकिन मैं हमेशा विरोधियों का सामना करूंगा और सत्य के साथ खड़ा रहूंगा।
इस प्रकरण में मेरे द्वारा विधि विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है, विशेषज्ञों की सलाह मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment