ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में नर्मदा नदी में जल की धारा रुकने से इसके आसपास बसे शहर एवं ग्रामो में जल संकट पैदा हो गया है। जबकि ओमकारेश्वर में बने बांध से पर्याप्त जल नहीं छोड़े जाने के कारण यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसमें ना तो बांध प्रबंधन कुछ कह पा रहा है, और ना ही वरिष्ठ अधिकारी। जबकि स्थानीय नागरिक परेशान है। ओंकारेश्वर में एनएसडीसी द्वारा बने ओंकारेश्वर बांध से पानी नहीं छोड़ा गया। जिससे तीर्थ नगरी के अधिकतर घाटो पर स्नान के साथ रहवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बांध प्रबंधन के अधिकारियों की माने तो वह उनके समय और खपत के अनुसार ही बांध से पानी छोड़ते हैं। जबकि गर्मी में बिजली की खपत अधिक होने से यह पानी छोड़ने का सिलसिला नहीं के बराबर रहता है। जिससे नागरिकों के सामने भीषण जल संकट खड़ा हो जाता है नर्मदा नदी से सनावद और बड़वाह दो ऐसे प्रमुख नगरीय क्षेत्र है। जहां से करीब 100 से अधिक गांव का सीधा संपर्क रहता है। साथ ही इन गांव में नर्मदा का जल नहरों के जरिए पहुंच रहा है। जिससे नहरों में भी पानी की समस्या आ रही है। नहरों में पानी नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में जल संकट को लेकर नागरिक त्राहि-त्राहि मचा रहे हैं।