मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा का अस्तित्व खतरे में

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 28 at 12.14.40 PM

आकाश शुक्ला-मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी हृदय रेखा अस्तित्व खतरे में जिम्मेदारों की लापरवाही से ओम्कारेश्वर बड़वाह नर्मदा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं में आई कमी तीर्थ नगरी की छवि खराब नेता जनप्रतिनिधि नर्मदा प्रेमी खामोश है नर्मदा अविरल गति से बहते रहना चाहिये
एनएचपीसी कंपनी एव जलस्तर कम होने से सिर्फ 10 फ़ीसदी श्रद्धालु ही करते हैं स्नान कम जलस्तर होने से 13 सालों में लगभग 300 लोगों की डूबने से हो चुकी है मौत नर्मदा नदी का जलस्तर एक ही गति से बहते रहना चाहिए उससे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है नदी के अंदर जीव प्राणियों की भी अनेकों बार मौतें हो चुकी है

Share This Article
Leave a Comment