खंडवा. सट्टा किंग रितेश गोयल , एंकर प्रदीप जैन और उसके साथी वर्ल्ड कप क्रिकेट का सट्टा लगते हुए गिरफ्तार। एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने शहर के नवकार नगर से ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का किया खुलासा .पदम् नगर थाना में की गई कार्यवाही ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में चार आरोपी पकड़े गएहैं जिनमे सट्टा किंग रितेश गोयल, एंकर प्रदीप जैन, योगेश अग्रवाल, और संजय पटेल शामिल है ।मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप जैन के घर से संचालित हो रहा था सट्टा कारोबार .आरोपियो के पास से छत्तीस हजार चार सौ रुपये नगदी, चौतीस नग मोबाईल, तीन कम्प्यूटर, एक नग एलईडी टीवी बरामद की गई । पुलिस का कहना है कि
चूंकि सारा कारोबार ऑनलाइन होता था। जिसका डाटा कम्प्यूटर से मिल सकेगा। सट्टा किंग रितेश गोयल द्वारा बड़े पैमाने पर वर्षों से यह कारोबार किया जाने की सूचना थी। लेकिन पहली बार पुलिस गिरफ्त में आया। पुलिस द्वारा की जा रही जांच से अनुमान लगाया जा रहा है कि मामला करोड़ो का होगा।
पुलिस ने किया सट्टा व्यापार का खुलासा, कई नामचीन लोग शामिल

Leave a comment