सांसद Sports Competition में साड़ी में दौड़ेगी महिलाएं

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
सांसद Sports Competition के तहत 5 किमी दौड़ का आयोजन
सांसद Sports Competition के तहत 5 किमी दौड़ का आयोजन

इस Sports Competition में 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओ का 5 किलोमीटर की क्वाटर दौड़ का आयोजन किया जायेगा

मलिहाबाद,लखनऊ। विकास खण्ड सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के पुत्र एवं अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू ने कहा कि सांसद Sports Competition के तहत 5 किलोमीटर की क्वाटर दौड़ का आयोजन राजवाड़ा लान पर किया जा रहा है। जिसमें 18 वर्ष आयु से ऊपर की महिलाएं प्रतिभाग कर साड़ी में दौडेंगी।

सांसद Sports Competition के तहत 5 किमी दौड़ का होगा आयोजन
सांसद Sports Competition के तहत 5 किमी दौड़ का होगा आयोजन

प्रथम स्थान पाने वाली महिला को 31 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाली को 21 हज़ार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 11 हजार रुपयों की धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही इसके बाद आने वाली 10 महिलाओं को 21 सौ, उसके बाद की 10 महिलाओं को 11 सौ व उसके बाद आने वाली 10 महिलाओं को 511 रुपयों की धनराशि दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि सांसद Sports Competition कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी व 12 फरवरी को महमूदनगर खेल मैदान में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबाल, टेनिस, आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने बताया कि खेलों में विजयी प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिये सरकार लगातार तत्पर है।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष (प्र) अखिलेश उर्फ अंजू सिंह, श्यामलाल तूफानी, रामकुमार राही, सिराज अहमद, विमल यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

संवादाता, मलीहाबाद

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM Chitrakoot ने निर्माणाधीन अन्तर्राज्यीय गेट का किया निरीक्षण

Share This Article
Leave a Comment