सोनकच्छ में ऊर्जीकृत हुआ 50 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर
शिवप्रसाद साहू
मध्य प्रदेश,जबलपुर: एम.पी.ट्रांसको(म.प्र.पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने देवास जिले के 132 के.वी. सबस्टेशन सोनकच्छ में एक 50 एम.वी.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है।मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि सोनकच्छ क्षेत्र में कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत की बढ़ती मांग के मद्देनजर एमपी ट्रांसको ने सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुए 50 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है।इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से सोनकच्छ सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 110 एमवीए हो गई है।ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि लगभग 6.4 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर को इंदौर स्काडा सेंटर से रिमोट टेक्नालॉजी के माध्यम से ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल हुई है।श्री तोमर ने बताया कि इस क्षमता वृद्धि से देवास जिले की पारेषण क्षमता को सुदृढ़ता प्रदान हुई है इससे देवास जिले में सोनकच्छ (शहर), गन्धर्वपुरी,एनाबाद,चौबारा,फावड़ा सहित 172 गांवों से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुंचेगा।अब उन्हें उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी।ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस सफलता के लिए एम.पी. ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।
देवास में पहली बार रिमोट से हुआ ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत
एम.पी.ट्रांसको के कार्यपालन अभियंता श्री योगेन्द्र सिंह चहार ने बताया कि इंदौर से एच.एम.आई (हयूमन मशीन इंटरफेस) तकनीक का उपयोग करते हुये कम्प्यूटर का माउस क्लिक कर 60 किलोमीटर दूर सोनकच्छ में इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया।देवास जिले में इस तकनीक का उपयोग पहली बार किया गया है।इस तकनीक में मानव और कम्प्यूटर मशीनों के तालमेल से सबस्टेशनों के उपकरणों को नियंत्रित और संचालित किया जाता है।