म.प्र.विद्युत महिला मंडल ने किया पौधारोपण

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 07 at 64722 PM

 

आंचलिक खबरें/शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली

जबलपुर/म.प्र. विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।गौरतलब है कि म.प्र.विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ.श्रीमति अंजना तिवारी सहित अन्य ने पौधारोपण किया।इस अवसर पर बालक मंदिर के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये डॉ. अंजना तिवारी ने पर्यावरण संतुलन बनाने में पौधारोपण के महत्व पर अपने विचार रखे। उन्होने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिये पौधारोपण सर्वक्षेष्ठ और सबसे आसान विकल्प है। आगे कहा कि सभी विद्यार्थियों का आव्हान किया की पौधारोपण के साथ साथ पौधों और वृक्षों की देखभाल भी करना चाहिए ताकि हम सबको जीने के लिये एक बेहतर वातावरण मिल सके। कार्यक्रम में के.जी.क्लास के नन्हे बच्चों द्वारा हरे परिधान में वृक्षों के महत्व का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में शामिल शाला प्रबंध समिति सदस्य रश्मि श्रीवास्तव,सुजाता सिंह, प्रतिभा पाणी,नीता दीक्षित, कविता निगम,प्रतिभा पटेल,शाला प्राचार्या शशिकिरण श्रीवास्तव,शाला नायक आदित्य यादव,प्रांजल कुशवाहा,शाला नायिका संध्या रजक,आरिफा अंसारी व विद्यार्थी परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment