संजय सोनी की-झुंझुनू।कस्बा गुढ़ागौड़जी इलाके के रघुनाथपुरा के पास शनिवार सुबह दिनदहाड़े एक ट्रैक्टर चालक से अचानक बाइक सवार तीन बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर साढ़े 13 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चवली तहसील जायल जिला नागौर निवासी सियाराम पुत्र हनुमान जो कि माधवगढ़ निवासी रामेश्वर लाल गुर्जर का ट्रैक्टर चलाता है। वह आज परसरामपुरा ईटें खाली करके वापस गुढा की तरफ लौट रहा था तो अचानक तीनों बदमाशों ने सुनसान जगह देखकर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के आगे लगाकर रघुनाथपुरा के पास रुकवा कर हमला कर दिया। बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक सियाराम की जेब से साढे 13 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। ट्रैक्टर के चालक हो-हल्ला करने पर मौके पर भीड़ जुट गई ग्रामीणों को आता देखकर बदमाश मौके से बाइक छोड़कर भाग निकले।लेकिन ग्रामीणों ने पीछाकर चक नांगल निवासी अमित सिंह राजपूत को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ की और फरार हुए आरोपियों के लिए नाकाबंदी करवा कर तलाश जारी की। ट्रैक्टर चालक ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है बदमाश अमित सिंह ने बताया कि उसके पहले की भी चोरी के कई मामले दर्ज है।उनके दो साथी खिरोड़ निवासी सुनील और परसरामपुरा निवासी जितेंद्र ने मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों के पास मिले बैग में एक पाइप, एक चाकू व एक धारदार गुप्ती और गाड़ी के डीजल टैंक से डीजल चोरी करने के लिए पाइप कुछ पेचकस पाणे भी मिले।पूछताछ पर बदमाश अमित ने बताया कि वे लोग खड़ी गाड़ियों से डीजल भी चोरी करते है।
बाइक सवारों ने की लूटमार, एक गिफ्तार
