MSP for kharif Crops: मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 5 बड़े फैसलों ने बदल दी किसानों की जिंदगी

Anchal Sharma
7 Min Read
MSP for Kharif Crops: किसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 5 फैसलों से बदले हालात

kharif Crops MSP 2025-26 – PM Modi की किसानो को बड़ी सौगात, कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैंसले

पीएम नरेंद्र मोदी ने करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट की बैठक में लिए गए 5 फैसलों ने किसानों की जिंदगी बदलकर रख दी।

MSP for kharif crops: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3.0 सरकार लगातार देश के किसानों की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें किसानों को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। केबिनेट की बैठक में 14 खरीफ फसलों पर एमएसपी में वृद्धि करने का फैसला लिया है। यानी सरकार ने 2.07 लाख करोड़ की एमएसपी की मंजूरी दी है। मोदी ने किसानों की फसल पर सीधे – सीधे 50% एमएसपी में वृद्धि की है। पिछले 10 से 11 वर्षो में पहली बार खरीफ फसलों पर सबसे अधिक एमएसपी ( न्यूनतम समर्थन मूल्य) तय की गई है। मोदी सरकार के इस फैसले से देश के करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा।

 

MSP for kharif Crops: मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 5 बड़े फैसलों ने बदल दी किसानों की जिंदगी

कैबिनेट की बैठक में क्या फैसला हुआ

देश के किसान लम्बे समय से फसलों पर एमएसपी ( न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढ़ाने की मांग कर रह थे। किसानों की मांग थी कि सरकार कुछ खरीफ की फसलों पर एमएसपी में इजाफा करे। व्यापारी अपने दाम तय कर लेते हैं। लेकिन देश के करोड़ों किसान अपनी ही फसल के दाम तय नहीं कर पाते। जिसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ चर्चा कर 2025- 2026 के लिए धान समेत 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। अब धान की एमएसपी 69 रूपए बढ़ाकर 2369 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है। वहीं दालों में अरहर का एमएसपी 450 रुपए बढ़ाकर 8 हजार रूपए प्रति क्विंटल कर दिया गया। इसी तरह उड़द दाल का एमएसपी 400 रुपए बढ़ाकर 7800 रूपए प्रति क्विंटल किया गया। मूंग दाल का एमएसपी 86 बढ़ाकर 8768 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। 14 खरीफ फसलों के एमएसपी बढ़ने के बाद सरकार को 207,000 लाख करोड़ प्रति वर्ष बोझ पड़ेगा।

अश्वनी वैष्णव ने क्या कहा

बुधवार को कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार पिछले कई सालों से किसानों के हित में काम करने के लिए प्रयास कर रही थी। किसानों की आय दुगनी कैसे हो इसके लिए उनकी फसलों को उचित मूल्य देना ही सही रहेगा। जब तक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं बढ़ेगा। किसानों की आय दुगनी कैसे होगी। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हमनें ये तय किया है की 2025- 2026 के तहत खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि की जाए। पिछले साल की अपेक्षा न्यूनतम समर्थन मूल्य में सबसे ज्यादा इजाफा नाइजरसीड के लिए किया गया है। इसके बाद कपास, रागी और तिल के लिए वृद्धि की गई है।

किसान क्रेडिट पर क्या लिया गया फैसला

मोदी सरकार ने किसानों को एक और बड़ी राहत देते हुए उनके केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड में किसानों के ब्याज छूट को बनाए रखने का फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड से करोड़ों किसानों को 4% ब्याज से 2 लाख का लोन मिलता रहे। किसानों पर ब्याज का अधिक बोझ ना पड़े इसके लिए केसीसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी देश में 7.75 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड के खाते है। जिसके जरिए किसान नजदीकी बैंक से खाद, बीज, पानी आदि के लिए लोन की सुविधा लेता है। इस फैसले से छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा। इसमें सरकार को 15642 करोड़ का खर्चा आएगा। किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के समय पर हुई थी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसान क्रेडिट कार्ड से 2 लाख तक के लोन पर कोई गारंटी नहीं ली जाएगी। यह लोन सिर्फ 4 फीसदी की ब्याज दर से दिया जाएगा।

क्या होता है एमएसपी, Kya hota ha MSP

एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य जो देश के करोड़ों किसानों को दी जाने वाली एक गारंटी है। एमएसपी के तहत यह तय किया जाता है कि मार्केट में किसानों की फसल किस मूल्य पर बिकेगी। फसल की बुआई के समय ही फसलों की कीमत तय हो जाती है। जो एमएसपी तय होगी। उसी कीमत पर फसल बिकेगी। एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार ही तय करती है। वहीं राज्य सरकारों के पास भी एमएसपी लागू करने का अधिकार है। बता दें कि साल 1965 में कृषि लागत वा मूल्य आयोग (CACP) का गठन हुआ था। जिसके तहत हर वर्ष रबी और खरीफ फसलों पर एमएसपी तय की जाती है।

इन फसलों की एमएसपी बढ़ी, Kharif Crops MSP List

मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में जिन खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि की है। उनमें धान 69 रूपए, ज्वार 328 रूपए, बाजरा 128 रूपए, रागी 596 रूपए , मक्का 175 रूपए, अरहर 450 रुपए, उड़द दाल 400 रुपए, मूंग दाल 86 रुपए, मूंगफली 480 रुपए, सोयाबीन 436 रुपए, सूरजमुखी 441 रुपए, तिल 579 रुपए, रामतिल 820 रुपए,कपास 589 रुपए इन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter “X” : aanchalikkhabr

LinkedIn: aanchalikkhabre

यह भी पढ़े : Saudi Arab Haj Tour: साउदी अरब ने हज यात्रा को लेकर किया बड़ा ऐलान, 57 इस्लामिक देशों में मची खलबली

Share This Article
Leave a Comment