मनीष गर्ग
शिशु स्वास्थ्य प्रबंधन और मृत्युदर में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित मुस्कान के लिए 10 फरवरी को जिला अस्पताल का असेसमेंट होगा। जिला अस्पताल रीवा के आरएमओ डेंटिस्ट डॉ. विकास सिंह एवं चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. गौरव त्रिपाठी बतौर एक्सटर्नल असेसर्स 10 फरवरी को जिला चिकित्सालय में बच्चों की मुस्कान का असेसमेंट करेंगे। उधर अभियान की तैयारी को लेकर सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने मंगलवार को एससीएनयू, एनआरसी, लेबररूम और बच्चा वार्ड के प्रभारी एवं स्टाफ की बैठक लेकर मुस्कन के 100 बिन्दुओं की चेकलिस्ट पर चर्चा की। सीएमएचओ ने बताया कि चेकलिस्ट के एक-एक बिन्दु पर चर्चा कर कमियों को पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 100 नंबर कि चेकलिस्ट में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने का टारेगट रखा गया है।
शामिल हैं बच्चों से संबंधित वार्ड
बताया गया है कि मुस्कान के लिए सिर्फ बच्चों के वॉडों का चयन किया गया है। इसमें पीडियाट्रिक ओपीडी, पीडियाट्रिक बॉर्ड पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू), स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) एवं जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र को शामिल किया गया है। मुस्कान का मकसद 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों में मृत्युदर और मर्ज को रोकना, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के अनुसार दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, साक्ष्य आधारित गतिविधियों, मानक दिशा-निर्देशों एवं प्रोटोकॉल के पालन को बढ़ावा देना, बाल इकाइयों में मानवीय तथा सहायक वातावरण को बढ़ावा देना है। मुस्कान का असेसमेंट दो चरणों में किया जाएगा। पहला असेसमेंट राज्य सरकार और दूसरा असेसमेंट नेशनल सर्टिफिकेट के लिए होगा।