हमीरपुर जिले में आगामी विधानसभा उपचुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के अभियान के क्रम में आज मुस्करा कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई।
जी हां आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी राठ शुभसूचित के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत रात्रि करीब 2:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि बसवारी के पास तिराहे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी UP 90 U 5796 में कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली प्रभारी गीता सिंह, उप निरीक्षक गोपाल अवस्थी, आरक्षी पंकज कुमार, दिनेश भार्गव, रविंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार, कौशलेंद्र सिंह, आनन-फानन में बसवारी तिरहे पहुंच गए। पुलिस की गाड़ी देख लूट की योजना बना रहे बदमाश भागने लगे कि तभी पुलिस ने घेरकर उनको दबोच लिया। जिनके पास से 2 असलहे व 5 किलो के लगभग सूखा गांजा बरामद हुआ। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी आकाश सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी इमिलिया थाना मुस्करा, समीर अंसारी पुत्र रईस अंसारी निवासी महोबा, सलमान पुत्र मोहम्मद अजीज सुभाष चौकी महोबा, ने बताया कि हम लोग किसी जगह लूट के इरादे से यहां पर खड़े थे। और साथ ही साथ राहजनी करने की फिराक में थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ये लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके खिलाफ कोतवाली बांदा, थाना लालपुरा, थाना पूंछ झांसी, थाना बिंवांर, कोतवाली महोबा, के साथ-साथ कोतवाली मुस्करा में कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
आपको बता दें कि यह वही आकाश सिंह उर्फ राजू सिंह है जो इससे पहले गूगल में फर्जी वेबसाइट बनाकर सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है। लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले इनका यह गिरोह लोगों को पेट्रोल पंप व गैस सिलेंडर एजेंसी दिलवाने के नाम पर ठगी किया करते थे। आमजन को फोन पर बहका कर अपने फर्जी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाने जैसी घटनाएं इनके लिए आम बात थी। लेकिन कुछ समय से साइबर क्राइम बढ़ने पर लोगों के जागरूक होने से इनका यह है गोरख धंधा कमजोर पड़ गया था। जिससे इन लोगों ने यह रास्ता छोड़कर सीधे लूट का रास्ता अपनाया। और लूट के इरादे से खड़े ये बदमाश आज पुलिस के हत्थे चढ़े।
कोतवाली प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ लूट, एनडीपीसी एक्ट, जैसी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।