आँचलिक मीडिया की ओर से आयोजित
सातवे सोशल मीडिया मैत्री अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2019 भीलवाड़ा के विनायक विद्यापीठ भुणास में धूमधाम से आयोजित हुआ। जिस में देश-विदेश के अपनी कला में माहिर विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में हिंदी गुजराती कवि लेखक अनुवादक और नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम का आयोजन हुआ तथा भूत पूर्व ऑफिस सुपरिटेंडेंट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ऑफिस अहमदाबाद, इंडियन लायंस गांधी नगर स्वर्णिम क्लब, गांधी नगर स्थित डॉ गुलाब चंद पटेल को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से भीलवाड़ा मे सम्मानित किया गया है इन्हें प्रसिद्ध साहित्य कार श्री विजय कुमार तिवारी अहमदाबाद ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया
डॉ पटेल को अपने-अपने क्षेत्र में योगदान के लिए आमंत्रित माहिर प्रतिभागियों के बीच उन की प्रतिभागिता के आधार पर सम्मानित किया गया डॉ पटेल ने परिचर्चा में हिस्सा लेकर अपनी राय प्रस्तुत करके गांधीनगर गुजरात का गौरव बढ़ाया है बड़ी खुशी की बात हैं कि गुजरात के गांधीनगर शहर के से सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए डॉ गुलाब चंद पटेल ‘अनुरागी को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से विनायक विद्यापीठ भीलवाड़ा में सम्मानित किया गया है, देशविदेश से भी लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में देशविदेश से पधारे कलाकारों के बीच दिनांक 25 दिसंबर 2019 को प्रमाणपत्र और स्मृतिचिह्न से सम्मानित किया गया
डॉ गुलाब चंद पटेल विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से भीलवाड़ा मे हुए सम्मानित-आंचलिक ख़बरें-अंशुल राजपूत

Leave a Comment Leave a Comment