सिंगरौली-बरगवां पुलिस ने पकड़ा कच्ची महुआ शराब मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-शैलेष पान्डेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 10 at 5.44.19 PM

शैलेष पान्डेय ====
सिंगरौली (बरगवां) नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध जारी कार्रवाई में बरगवां पुलिस को एक और सफलता मिली है!
एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में बरैनियां पहुंची पुलिस टीम में शराब का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों के कब्जे से 16 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद करते हुए पुलिस पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट कि धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर बालेंद्र त्यागी एएसआई द्विराज सिंह संतोष सिंह संजीत सिंह उमेश अनिहोत्री आरक्षक संजय सिंह परिहार गणेश विकेश अमरदीप शामिल रहे

Share This Article
Leave a Comment