अनूपपुर / जिला मुख्यालय में जिला सत्र न्यायालय के सामने स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय केशव कुटी के सामने लगे हरे भरे वृक्षों का निर्दयता से कत्ले आम कर दिया गया है। अनूपपुर सेवा भारती कार्यालय के सामने विद्युत विभाग के द्वारा पेड़ छटाई के नाम पर बहुत से समूचे पेड़ों को ही काट डाला गया है।
हरे भरे वृक्षों का कत्लेआम विद्युत विभाग द्वारा किया गया है । उल्लेखनीय है कि सभी पेड़ संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए तथा वर्षों तक बचाए गये थे। विद्युत विभाग के कुछ विवेकहीन लोगों द्वारा साजिशन संघ कार्यालय के इन वृक्षों को काट डाला गया। इस कार्यवाही से स्वयंसेवकों के बीच भारी आक्रोश है । संघ के नगर संघ चालक विवेक बियाणी, भारत विकास परिषद के अनूपपुर अध्यक्ष मनोज द्विवेदी , एड पुष्पेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र तिवारी, मनोज दुबे सहित अन्य लोगों ने गहरा रोष प्रकट करते हुए प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने की मांग की गयी है।