पंचकूला से CM Naib Singh ऑनलाइन प्रणाली से प्रदेश के विभिन्न जिलों की परियोजनाओं का करेंगे उदघाटन
कुरुक्षेत्र: CM Naib Singh 13 अगस्त को कुुरुक्षेत्र के नागरिकों को करीब 130 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। इस राशि से स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, लोक अर्बन बॉडिज, सिंचाई विभाग, खेल विभाग और पंचायती राज की विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इस जिले का कार्यक्रम न्यू लघु सचिवालय के सभागार में सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री नायब सिंह ऑनलाइन प्रणाली से प्रदेश के जिलों के साथ जुडेंगे।
जिले में 13 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग, बिजली, मार्केटिंग, यूएलबी, सिंचाई विभाग और पंचायती राज की विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया जा रहा है। इन परियोजनाओं पर लगभग 130 करोड़ खर्च किया जाएगा। CM Naib Singh 13 अगस्त को ऑनलाइन प्रणाली से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे,
जिसमें 3 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से पीएचसी इस्माईलाबाद, 35 लाख की लागत से सीएचसी मथाना में 20 बैड का स्ट्रक्चर का उदघाटन होगा तथा 88.52 करोड़ रुपए की लागत से एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में 100 बैड के नए ब्लॉक, 1.7 करोड़ रुपए की लागत से सब हेल्थ सेंटर ज्योतिसर, 74 लाख रुपए की लागत से सब हेल्थ सेंटर गुमथला गढु, 73 लाख रुपए की लागत से सब हेल्थ सेंटर अजरावर का शिलान्यास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 6.98 करोड़ के यूएचबीवीएन के पिहोवा बाखली 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास, 5.71 करोड़ की लागत से गांव मैसी माजरा में 33 केवी के सब स्टेशन का उदघाटन होगा, मार्केटिंग बोर्ड के 3.43 करोड़ रुपए की लागत से शाहबाद में ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों का उदघाटन होगा, शाहबाद नगर पालिका में 54.72 लाख की लागत से हरियाली किसान बाजार कॉलोनी पार्ट-2 में पेवर ब्लॉक की सडक़ का शिलान्यास किया जाएगा।
नरवाना ब्रांच व एसवाईएल ब्रांच पर 8.29 करोड की लागत से सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 4.12 करोड़ की लागत से एसवाईएल पर सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 1.83 करोड़ की लागत से लैन सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 1.36 लाख की लागत से प्राची सरस्वती ट्रिब्यूट्री पर पुल का उदघाटन किया जाएगा।
इसी प्रकार पंचायती राज विभाग के बाबैन ब्लॉक के गांव हमीदपुर में 4.90 लाख, रामशरण माजरा में 6.45 लाख, संघौर में 6.32 लाख व थानेसर ब्लॉक के अभिमन्युपुर में 20.47 लाख व ज्योतिसर में 6.81 लाख की लागत से गांव की फिरनी पर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उदघाटन किया जाएगा।
कुरुक्षेत्र से अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Raksha Bandhan: जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और उत्तम योग