Naini प्रयागराज। नैनी जिला जेल में बंदियों के शिफ्ट करने के पहले तैयारियों का जायजा लेने डीजी जेल एसएन साबत गुरुवार को नवनिर्मित जिला कारागार नैनी पहुंचे। उनके पहुंचते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
डीजी जेल ने जिला जेल का संपूर्ण निरीक्षण किया और अधिकारियो को जल्द पूरी व्यवस्था को दुरुस्त कर बंदियों को शिफ्ट करने का निर्देश दिया।
गुरुवार सुबह डीजी Naini जिला कारागार पहुंच गये
करीब एक घंटे से अधिक समय बाद वह लौट गये। गुरुवार सुबह डीजी जेल Naini जिला कारागार पहुंच गये। अचानक उनके आने से कर्मचारियों में खलबली मच गई। उन्होंने नवनिर्मित जिला कारागार की बैरकों के साथ ही पाठशाला, पाकशाला और अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम को भी देखा और सीसीटीवी कैमरों के साथ ही अन्य जानकारियां लीं। एक घंटे से अधिक समय तक उन्होंने निरीक्षण किया।
इस मौके पर केंद्रीय कारागार Naini के वरिष्ठ अधीक्षक रंगबहादुर, जिला कारागार के जेलर शैलेंद्र सिंह, डीसीपी यमुना नगर अभिनव त्यागी, एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
प्रयागराज से राजीक की रिपोर्ट
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:Salaar का पहला गाना “सूरज की छावं बन के” हुआ रिलीज, फैन्स का बढ़ा उत्साह