Nainital Bank Scam: नोएडा पुलिस जिस करोड़ों रुपए की ठगी की जांच कर रही थी, उसमें पुलिस को बड़ा झटका लगा है। 16 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। नोएडा पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद का एक सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट इस धोखाधड़ी घोटाले का मास्टरमाइंड है।
नैनीताल बैंक (Nainital Bank) का सर्वर हो गया था हैक
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल के सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय के अनुसार नैनीताल के मैनेजर ने 10 जुलाई 2024 को थाना साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सेक्टर 62 स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सर्वर को हैक कर नैनीताल बैंक (Nainital Bank) के खातों से 16 करोड़ 95 लाख रुपये कई बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए हैं। तकनीकी और दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर जांच के दौरान धारा 468/120बी/201 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट जोड़ा गया। गाजियाबाद के लाल कुआं रोड पर रहने वाले प्रदीप बंसल के बेटे को नोएडा पुलिस ने जांच के दौरान हिरासत में लिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी हर्ष ने बताया कि शुभम बंसल उसका बड़ा भाई है और चार्टर्ड अकाउंटेंट है, जिसका लोहा मंडी, गाजियाबाद में बी शुभम एंड एसोसिएट्स नाम से ऑफिस है। मेरा एक दोस्त संजय कुमार है। हमें पैसों की जरूरत थी, इसलिए मेरे भाई शुभम बंसल और मैंने अपने दूसरे दोस्तों के साथ मिलकर एक योजना बनाई। हम कुछ फर्जी कंपनियां खोलने वाले थे, उनके नाम पर चालू खाते खोलने वाले थे, नैनीताल बैंक (Nainital Bank) के सर्वर को हैक करने वाले थे और उनमें पैसे ट्रांसफर करने वाले थे। फिर हम पैसे को दूसरे खातों में ट्रांसफर कर देते, जिसमें शामिल सभी लोगों को हिस्सा मिलता। हमने अपने भाई शुभम बंसल पर भरोसा करके यह काम पूरा किया, जो एक सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट है और इस क्षेत्र में बहुत कुशल है।
अपराध करने का नया तरीका
19 जून 2024 को मेरे भाई शुभम बंसल ने सत्यराज कॉन्ट्रैक्टर्स के अकाउंट नंबर 80001112298 में 99,80,500 रुपए ट्रांसफर किए। इस पैसे को दूसरे खातों में ट्रांसफर करने के बाद मुझे करीब 6 लाख रुपए कमीशन मिला, जिसका इस्तेमाल मैंने अपना कर्ज चुकाने में किया। आरोपी शुभम बंसल के ऑफिस, बी शुभम एंड एसोसिएट्स, लोहा मंडी, गाजियाबाद को कार्यवाही के दौरान ब्लॉक कर दिया गया है। इस मामले में करीब 2 करोड़ 8,000 रुपए के कई अकाउंट सस्पेंड किए गए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है।
Visit Our social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी का ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से एक नई चेतना का प्रारंभ