आपको बताते चलें दिनांक 2/जुलाई /2021 को वार्ड नंबर 6 गोटिया में कांग्रेश प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देश तथा जिला कोऑर्डिनेटर के आह्वान पर कांग्रेश कमेटी खटीमा ने प्रत्येक वार्ड में पद यात्रा प्रारंभ की. नगर खटीमा में पद यात्रा का शुभारंभ नगर महामंत्री राशिद अंसारी के आवास से किया गया . पद यात्रा का नेतृत्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष रबीश भटनागर के द्वारा किया गया. बैठक में कॉन्ग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्येक वार्ड में जागरूकता अभियान चलाएगी. बैठक व पद यात्रा में प्रमुख रूप से राशिद अंसारी कार्यालय सचिव कांग्रेश खटीमा कार्यकर्ता शामिल उपस्थित रहे. वहीँ रियासत अंसारी, बन्ने मियां, मुस्तफा अली, हाफिज मोईन, मोहम्मद अहमद, नईम अंसारी, बंटी रईस अंसारी ,अतीक अंसारी आदि भी उपस्थित रहे.