ओंकारेश्वर मैं नर्मदा का जलस्तर अब होने लगा सामान्य-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 77

ओंकारेश्वर बांध परियोजना के 23 सीटों में से 8 टरबाइन ओ एवं 10 गेटो खोले गए मंगलवार को नर्मदा नदी मैं 6949 क्यूमेक्स पानी प्रति मिनट छोड़ा गया
ओंकारेश्वर परियोजना के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा नदी के ऊपरी भाग इंदिरा सागर से पानी छोड़ने के बाद ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 192,69 तक पहुंचने के पश्चात गेट खोल कर बांध का जलस्तर नियंत्रण किया गया
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के लगभग नर्मदा नदी के घाट लगातार 5 दिनों से जलमग्न है आज बुधवार बांध परियोजना के द्वारा 8 टरबाइन के माध्यम से तथा 5 गेटों से 3315 क्यू मैक्स पानी लगातार बह रहा है अब नर्मदा नदी का पानी सामान्य होने लगा है
नगर परिषद ओकारेश्वर सीएमओ राजा यादव ने सुरक्षा की दृष्टि से नौका संचालन सभी घाटों पर प्रतिबंध कर रखा है आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्नान की अनुमति नहीं दी जा रही है फिर भी कुछ घाटों पर श्रद्धालुओं बिना सुरक्षा साधन के स्नान करते देखे गए
ओमकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट

Share This Article
Leave a Comment