ओम्कारेश्वर-लगातार बढ़ रहा है नर्मदा नदी का जल स्तर-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 57

ओकारेश्वर नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है रात्रि 11:00 बजे बांध प्रबंधन से दी गई जानकारी के अनुसार ओमकारेश्वर नर्मदा नदी में 22846 क्यूमेक्स पानी 18 गेटों से छोड़ा गया बांध का लेवल 192 बताया जा रहा है ओकारेश्वर के सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं जो 48 घंटों से एक जैसा पानी का लेवल नर्मदा नदी में बह रहा है
मोर टक्का पुल पर पानी सड़क मार्ग से गुजरने लगा है 48 घंटे से अधिक समय से यातायात बंद होने से लंबी लंबी कतारों में वाहन सभी मार्गों पर रुक गए हैं प्रशासन द्वारा बड़वाह एवं सनावद 20 किलोमीटर में टेंपो छोटे वाहन के माध्यम से यात्रियों को आने-जाने की राहत दी गई है
मोरटक्का पुल-
उल्लेखनीय है कि सन 1958 में लखनऊ की कंपनी के द्वारा मोर टक्का पुल का निर्माण किया गया था जो 780 मीटर लंबा नर्मदा तट पर बनाया गया था वर्ष 2008 में पुल की अवधि समाप्त हो गई है अपनी उम्र पार कर चुके पुल पर कई बाढ़ का पानी गुजर चुका है सन 1961 की भीषण बाढ़ के बाद तीन अन्य बाढ़ के साथ वर्ष 2019 में पुल पर पानी पहुंच गया है अभी लगभग 4 दिन आवागमन के लिए खोला जाना संभव नहीं होगा

Share This Article
Leave a Comment