National Deworming Day का विशेष कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाड़ी में सीडीओ चित्रकूट ने शुभारम्मभ किया
चित्रकूट। प्राथमिक विद्यालय बनाड़ी में आज National Deworming Day कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर चित्रकूट ने मुख्य चिकत्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी की मौजूदगी में किया। स्कूल के 73 बच्चों को डिवार्मिंग की दवा खिलाई गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी।
सीडीओ चित्रकूट ने कहा कि बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए डिवार्मिंग की दवा बहुत जरूरी है।छह माह के अंतराल में यह दवा सभी को खानी चाहिए। एल्बेंडाजोल दवा कृमि नष्ट करने के लिए एक महत्वपूर्ण दवा है यही सबको खिलाया जाएगी। मुख्य चिकत्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने बताया कि एक से 19 साल तक सभी बच्चों, किशोर, किशोरियों को यह दवा खिलाई जानी है। सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दवा निशुल्क उपलब्ध करा दी गई है।
गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को को भी यह दवा आंगनवाड़ी केंद्रों में खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी। National Deworming Day के इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डा एमके जतारया, डीपीएम आर. के करवरिया , डीसीपीएम विकास कुशवाहा, सीडीपीओ शहर बच्चू लाल गुप्ता, प्रधान अध्यापक राजेंद्र कुमार बीसीपीएम रोहित अग्रवाल मौजूद रहे।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – जिला चित्रकूट के Mau कोतवाल राजेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन में पुलिस टीम ने चोरों को पकड़ा