शिवप्रसाद साहू
सीधी जिले में नेशनल हाईवे एन.एच 39 सीधी-रीवा मोहनिया टर्नल के पास दिल दहला देने वाली दर्दनाक बड़ा सड़क हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 52 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा मोहनिया सुरंग के पास बड़ोखर गांव के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। मौके पर तत्काल कलेक्टर और एसपी पहुंच गए है। रीवा कमिश्नर और आईजी मौके पर पहुंचे,घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज व सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया है।
बताया है कि ये बस सतना में कोल जनजाति महाकुंभ में गई हुई थी। लौटते समय ये हादसा हो गया। ट्रक की टकर के बाद बस पलट गई और एक बस की चिथड़े – चिथड़े हो गए। हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हवा से सीधी के बीच हुई इस बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री लगातार दोनों जिलों के प्रशासन से संपर्क में है। उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश दिए है। थाना
प्रभारी चुराट सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक ने दोनों को टकर मारी है, इसमें एक बस पलट गई और दूसरी बस चपेट में आ गई। बस पलटने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी।