नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी को

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 10 at 8.00.39 AM

रमेश कुमार पाण्डे

नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी को, समाजसेवी पी एल वी रेखा अंजू तिवारी द्वारा लगातार सघन जनसंपर्क अभियान

जिला कटनी – जिला प्रधान न्यायाधीश माननीय धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ जी के मार्गदर्शन में एवं जबलपुर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कटनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव माननीय दिनेश नौटिया जी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी माननीय अनुज चंदसोरिया जी के नेतृत्व में 11/02/2023, होने वाली वृहत् स्तर पर नेशनल लोक अदालत आयोजित होने जा रही है इस कार्य हेतु संबंधी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी पी एल वी श्रीमती सुनीता केवट राजा अहिरवार एवं समाजसेवी श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में, चौराहों एवं जन जन तक लाभान्वित होने लोगों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

WhatsApp Image 2023 02 10 at 8.00.38 AM और अपने अधिकारों को लेकर चेक बाउंस,मोटर दुर्घटना, विद्युत विभाग से संबंधित समास्याओं को लेकर पुराने बिल के साथ इस वृहत् स्तर पर होने वाली नेशनल लोक अदालत में पहुंचे और अपनी समास्याओं का समाधान करें इस के साथ ही भरण पोषण वैवाहिक जीवन संबंधी,श्रम विभाग, सम्पत्ति संबंधी,नगर निगम जल,कर, टैक्स जमा करने अधिक मात्रा में छूट दी जाएगी समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाओं से उनके जीवन में आने वाली समास्याओं हेतु समाधान करने जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस नेशनल लोक अदालत में पहुंचे और लाभान्वित हो।

Share This Article
Leave a Comment