National Quality Assurance प्रोग्राम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
National Quality Assurance प्रोग्राम
नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा किया गया असेसमेंट

Two Medical Institutions का National Assurance Team द्वारा असेसमेंट किया गया

शुक्रवार को Rajasthan जिले के दो चिकित्सा संस्थानो का  National Assurance Team टीम द्वारा असेसमेंट किया गया है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर वाटी के लेबर रूम का लक्ष्य कार्यक्रम के लिए असेसमेंट शुक्रवार को किया गया जिसमें Qualify होने पर 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि 3 साल तक प्रतिवर्ष मिलेगी।

डिप्टी सीएमएचओ व National Quality Assurance कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केड का National Quality Assurance प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को नेशनल असेसर डॉ राजेश पटेल औऱ डॉ राठी बालाचंद्रन ने असेसमेंट किया।

जो Institutions National Quality Assurance पर खरे उतरेंगे उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलेगी

Qualify होने पर 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रतिवर्ष तीन साल तक मिलेगी।

National Assurance Team द्वारा किया गया असेसमेंट
National Assurance Team द्वारा किया गया असेसमेंट

इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश, सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज सैनी, डॉ मीनाक्षी, केड प्रभारी डॉ चन्द्र प्रकाश, असेसर डॉ नवीद अख्तर, बीपीएम आशा सैनी, लेखाकार देवेंद्र सिंह शेखावत, नर्सिंग अधिकारी सुभाष चन्द्र, रचना कुमारी, राकेश बुडानिया, सरिता, पुष्पा, राहुल, लोकेश और राजबाला मौजूद रहे।

 

Visit Our Social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:भारत ही वो विश्व गुरु और दुनिया का मार्गदर्शक है

 

 

 

 

झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका)

Share This Article
Leave a Comment