राजेंद्र राठौर
पूसा इंस्टीट्यूट दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यशाला स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वालंबन भारत अभियान को लेकर भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता के राजीव चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय कार्यशाला में मार्गदर्शन दिया।
9 सत्रों में लगभग 68 विद्वानों नें विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया – 7 वाईस चांसलर महोदय उपस्थित रहे – 2 केंद्रीय मंत्री – आरएसएस के 2 मा. सह सरकार्यवाह – 1 पूर्व सह सरकार्यवाह – देश के 14 सबसे बड़े संगठनों के संगठन मंत्री – प्रख्यात गीतकार संगीतकार कैलाश खेर 45 प्रांतों के 1350 प्रतिभागी + दिल्ली के 1000 युवाओं का युवा सम्मेलन – व्यवस्था के 100 से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
मालवा प्रांत के 50 से अधिक देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
राष्ट्रीय कार्य शाला में समिलित हो यह जानकारी स्वदेशी जागरण मंच जिला सयोंजक झाबुआ अनिल पोरवाल द्वारा दी गईं।।