नवी मुंबई में फिर तेज हुई बारिश
नवी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। रविवार (17 अगस्त) आधी रात से शहर और उपनगरों में बारिश की तीव्रता और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और कई इलाकों में और अधिक वर्षा दर्ज की जा सकती है।
जलभराव की आशंका, घर से बाहर न निकलने की अपील
निचले इलाकों में जलभराव की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब तक बेहद ज़रूरी न हो घर से बाहर न निकलें। नवी मुंबई के नेरुल, बेलापुर, वाशी, कोपरखैरणे और ऐरोली में भारी बारिश दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटे में 115.17 मिमी बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों (17 अगस्त सुबह 8.30 बजे से 18 अगस्त सुबह 8.30 बजे तक) में नवी मुंबई में औसतन 115.17 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र
भारी बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में लगातार बन रहे दो निम्न दबाव वाले क्षेत्र हैं।
एक निम्न दबाव क्षेत्र जैसलमेर, उदयपुर, रतलाम और जगदलपुर होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है।
इन दबाव क्षेत्रों के कारण महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य भारत में मानसून की गतिविधियां तेज़ हो गई हैं।
गुजरात और कोंकण में चक्रवाती असर
उत्तर-पूर्व अरब सागर में बना चक्रवाती प्रभाव भी बारिश की तीव्रता बढ़ा रहा है। अरब सागर से लेकर गुजरात, कोंकण और उत्तरी मराठवाड़ा तक पूर्व-पश्चिम दिशा में 1.5 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर निम्न दाब पट्टी बनी हुई है, जिसके कारण लगातार वर्षा हो रही है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने साफ कहा है कि आने वाले 24 से 48 घंटे नवी मुंबई और आसपास के जिलों में बारिश का असर और बढ़ सकता है। नागरिकों को सतर्क रहने, निचले इलाकों में जाने से बचने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।