अंधेरी पूर्व में माता की चौकी का भव्य आयोजन
मुंबई : नवरात्रि के पावन अवसर पर मुंबई में जगह जगह नवरात्रोत्सव का आयोजन किया गया है। डांडिया और माता की चौकी का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में अंधेरी विधानसभा पूर्व के वार्ड ७९ में मुंबई भाजपा के सचिव व अजय चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तिवारी की ओर से माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर
माता की चौकी में अंधेरी पूर्व के विधायक मुरजी भाई पटेल , सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी , उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष ज्ञान मूर्ति शर्मा जी ,भाऊ इंद्रसेन उपाध्याय , प्रमोद पांडे , अखिलेश सिंह , साहब लाल चौबे , जय प्रकाश सिंह ,जय प्रकाश चौबे , बाबा यादव , हरिशंकर यादव , प्रभाकर मिश्रा , ओपी तिवारी ,मंडल अध्यक्ष राखी गुप्ता सहित भाजपा के बड़ी संख्या में पदाधिकारी , कार्यकर्ता और भारी संख्या में भक्त गण उपस्थित थे।
श्रद्धालुजनों ने भजन, गायन के माध्यम से अंबेमाता की आराधना की। मुंबई भाजपा के सचिव व अजय चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तिवारी ने माता चौकी में आए हुए गणमान्य लोगों के साथ साथ शाखा प्रमुख अमित मांतोडकर, पूर्व मोगरा गणपति मंडल के अध्यक्ष राजेश हटवार और नवरात्रि उत्सव मंडल के सभी पदाधिकारियों का बहुत बहुत आभार जताया ।
Also Read this-एनएमएमसी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत राजमार्ग सफाई अभियान शुरू किया