नवरात्रि पर चित्रकला प्रतियोगिता और सफाई अभियान का आयोजन विंध्य धाम में

Aanchalik Khabre
2 Min Read
विंध्य धाम में चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं और सफाई अभियान चलाते प्रतिभागी

नवरात्रि पर चित्रकला प्रतियोगिता और सफाई अभियान का आयोजन विंध्य धाम में, छात्राओं ने प्रदूषण और गंगा संरक्षण पर बनाए प्रभावशाली चित्र

जिगना / जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्र के तीसरे दिन विंध्य धाम स्थित प्रदर्शनी स्टाल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शिवपुर, विंध्याचल की 22 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

गंगा निर्मलीकरण पर पर्यावरण प्रदूषण का प्रभाव विषयक चित्रकला में छात्राओं ने नन्हीं तूलिका से चार्ट पर रंग भरकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 40 मिनट की समयावधि में छात्राओं ने धुंआ उगलती चिमनियों, तट पर बसी बस्तियों के नाले से गंगा में गिरते गंदे पानी, पेड़ों की अवैध कटाई आदि विषयों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

गंगा वारियर सुवाष चंद्र ओझा ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम आकलन के उपरांत प्रतियोगिता की प्रथम तीन विजेताओं का चयन करेगी। वहीं वन क्षेत्राधिकारी नगर एस. पी. वर्मा ने कहा कि विजेता छात्राओं को नवरात्र के अंतिम दिन समारोह पूर्वक प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं एवं गंगा प्रहरियों ने रोडवेज परिसर में सफाई अभियान भी चलाया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा देवी, आभा सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी विपिन सिंह, अनुपम पांडेय, भाजपा नगर मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीश खान उर्फ काजू, गंगा प्रहरी राहुल निषाद आदि उपस्थित रहे।

Also Read This-जिला गंगा समिति और वन विभाग ने वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान से पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ाया कदम

Share This Article
Leave a Comment