कर्मियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया साथ ही बंदियों के लिए 485 मास्क और 485 साबुन मुहैया कराया-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

समाजसेवी सह युवा राजद नेता विवेक कुमार यादव ने सुपौल मंडल कारागार के जेल सुप्रिटेंडेट साहब से मिल कर कर्मियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया साथ ही बंदियों के लिए 485 मास्क और 485 साबुन मुहैया कराया ।

. वैश्विक महामारी CoVid_19 यानी कोरोना वायरस को लेकर आम जनता सहित सरकार और प्रशासनिक अधिकारी परेशान है । कई दिनों के लॉक डॉन के कारण लोगों को घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते । ऐसे में युवा नेता विवेक कुमार यादव मसीहा बनकर लोगों के घर-घर जाकर कोरोना-वायरस से बचाव को लेकर मास्क एवं डिटोल साबुन का वितरण कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी करते दिख रहे हैं ।
इसी कड़ी में सुपौल मंडल कारागार में कर्मियों के बीच आज मास्क साबुन और डिटोल का वितरण किया साथ ही बंदियों के लिए 485 मास्क एवं 485 साबुन मुहैया कराया ।
वही विवेक कुमार यादव ने कहा आम जनता के लिए तो सब बांट रहे हैं लेकिन बंदियों और जेल प्रशासन के बीच कोई नहीं बांट रहा है इसीलिए हमने यह सोचा कि बहुत भाई-बहन सुपौल के इस जेल में बंद है जिस कारण उन को भी मास्क और साबुन मुहैया कराया जाए और इस जेल में बहुत गरीब लोग भी हैं जो खुद नहीं खरीद सकते । इसलिए सोचा कि जेल प्रशासन और बंदियों के लिए उपलब्ध कराया जाए ताकि वह भी सुरक्षित रहें ।

Share This Article
Leave a Comment