सिंगरौली।देश में कोरोना वायरस जो कि वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है, से जंग में एनटीपीसी विंध्याचल प्रबंधन ने कोरोना संकट से बचाव एवं ऐसे दुखद समय में जरूरत मंद व्यक्तियों की मदद करने के उदेश्य से 25 लाख रुपए धनराशि का चेक इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सिंगरौली को प्रदान किया।
यह चेक एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) द्वारा इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, जिला सिंगरौली के चेयरमैन राज मोहन श्रीवास्तव को प्रदान किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल देश में कोविड-19 के संकट को ध्यान में रखते हुए अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया। कोरोना वायरस जनित समस्या और लाकडाउन जैसी परिस्थिति में एनटीपीसी विंध्याचल प्रबंधन जिला प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव सहयोग कर रहा है।
इसके अतिरिक्त एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से वचाव हेतु विभिन्न तरीके से प्रयास किए जा रहें हैं। एनटीपीसी विंध्याचल प्रबंधन द्वारा सभी कालोनीवासियों एवं परियोजना परिसर में काम कर रहे संविदा कर्मियों को जागरूक किया जा रहा है। एनटीपीसी विंध्याचल के सभी कार्यालयों तथा प्लांट परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सुहासिनी संघ तथा कर्मचारियों का एनजीओ भी अपने तरफ से पूरा सहयोग कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक(मानव संसाधन) उत्तम लाल, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) स्नेहाशीस भट्टाचार्य, वरिष्ठ प्रबन्धक(सीएसआर) अभिषेक मेहरा एवं इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, जिला सिंगरौली के सचिव डॉक्टर डी.के. मिश्रा उपस्थित रहे।