लाक डाउन के चलते देशवासियाे ने लाईट आफ करके माेमबत्ती दिये लाईटर जलाकर एकजुटता का परिचय दिया-आंचलिक ख़बरें-राम कैलाश कनाैजिया

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

मेजा प्रयागराज. चीफ व्यूराे राम कैलाश कनाैजिया. मेजा सिरसा/राम नगर लाक डाउन के चलते देशवासियाे ने लाईट आफ करके माेमबत्ती दिये लाईटर जलाकर एकजुटता का परिचय दिया है गाँव से लेकर बाजार तक सभी ने दिये जलाकर काेराेना वायरस काे हराने का सकंल्प लिया आैर सभी देशवासियाे ने एकजुटता का परिचय दिया आैर देश जब कठिन दाैर से गुजर रहा हाे सभी काे एकजुट हाेना भी चाहिए । लाेगाे में उत्साह देखने काे मिला भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र माेदी जी के साथ पूरा देश खड़ा है आज संकट की घड़ी में पूरा देशवासियाे ने एकजुटता का परिचय दिया है इससे काेराेना वायरस का अन्त हाेगा भारत मे यह एक इतिहास में सुनहरे अक्षराे में लिखा जायेगा भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र माेदी का 130 कराेड़ हिन्दुस्तानी का जाे साथ मिला है।अब कराेना का अन्त हाेगा आैर देश में खुशहाली हाेगा ।

Share This Article
Leave a Comment