उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में 28 जून2020 को श्री अंकित मित्तल के दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली कर्बी में चित्रकूट के नव आगंतुक अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश स्वरूप पांडेय की अध्यक्षता में गोस्ठी सम्पन्न हुई बैठक में श्री रजनीश यादव क्षेत्राधिकारी नगर कर्वी भी उपस्थिति रहे एवं जनपद के अन्य थानों में प्रभारी निरीक्षक व थाना प्रभारी की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के चौकीदारों तथा बी ट आरक्षियो के साथ गोष्ठी आयोजित की गई समस्त थाना व कोतवाली में गोष्ठी में शरीर संबंधी अपराधों की कार्य योजना में दिए गए बिंदुवार निर्देशों का पालन करने हेतु बताया गया.
चौकीदारों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में बताया तथा ग्राम में अपराध होने की संभावित सूचना देने व पूर्व में हुए शरीर संबंधी अपराधों में पुनः अपराध होने की संभावना सूचना एवं गांव में होने वाले संभावित जमीनी विवाद एवं अन्य अपराधों की सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया मीटिंग हल्का उप निरीक्षक व बीटा आरक्षियों को डीजी परिपत्र संख्या 16 /2020 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बीट आरक्षियो को पिछले 15 वर्षों के मुकदमों के संबंध में दोनों पक्षों के बीच वर्तमान में किसी भी तरह का तनाव व विवाद हो तो उसकी बीट सूचना आज शाम तक आवश्यक अंकित करने के निर्देश दिए जिससे समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके सराहनीय कार्य करने वालों को पुलिस अधीक्षक महोदय चित्रकूट द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बीट आरक्षी एवं चौकीदार अपने अपने गांव में यह भी प्रचार करें कि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले नहीं तो यदि बाजार में बिना मास्क लगाए मिले तो ₹100 का जुर्माना भरना पड़ सकता है ऐसे प्रचार से गांव की जनता में कोविड 19 से बचने में सुधार आएगा ।