झुंझुनू कोर्ट परिसर के बरामदे की छत से उखड़ा प्लास्टर,टला हादसा-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 06 at 3.00.33 PM

WhatsApp Image 2019 09 06 at 3.00.34 PM

●वकील की टेबल पर गिरा मलबा,प्रशासन मौके पर

झुंझुनू।जहां एक और जिले के बड़े अफसर अपने दफ्तरों व बंगलो पर लाखों रुपये खर्च कर आलीशान दफ्तरों में विराज रहे है।जबकि आम जनता के लिए बारामदे भी नहीं सुरक्षित जहां न्याय मंदिर परिसर में अपनी पीड़ा व दुःख दर्द जताने आते है।वहां का भवन व कोर्ट परिसर बरामदे की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।उसकी सुध लेने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के पास पलभर का भी समय नहीं।जिसके चलते लोगों मे आक्रोश पनप रहा है। प्राप्त खबरों के अनुसार एक अनहोनी घटना शुक्रवार को दोपहर घटित होने से बची।जानकारी के अनुसार झुंझुनू कोर्ट परिसर के बरामदे की छत का प्लास्टर उखड़कर एक वकील की टेबल पर आ गिरा।गनीमत रही कि उस समय टेबल के आस पास कोई नहीं था।प्लास्टर के अचानक गिरने से एक बारगी तो अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना झुंझुनू प्रशासन को मिलने पर मौके पर प्रशासन के कर्मचारी व अधिकारी पहुंचे। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की अनदेखी व घोर लापरवाही के चलते कोर्ट परिसर का बरामदा जर्जर हो चुका है जो कि प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

WhatsApp Image 2019 09 06 at 3.00.33 PM 1

Share This Article
Leave a Comment