झुंझुनू-सुलताना डकैती कांड में तीन गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 08 at 10.24.54 AM

झुंझुनू पुलिस ने नौवें दिन ही किया पर्दाफाश

झुंझुनू। झुंझुन जिले के चिड़ावा के पास सुलताना गांव में 29 दिसम्बर रात को पौने एक से दो बजे की बीच डकैती की घटना का पुलिस ने नौवें ही खुलासा करते हुए अर्जुन उर्फ अमर सिंह पुत्र राजेन्द्र जाति बावरीया निवासी गिरधरपुरा मध्यप्रदेश हाल खंडेला,सीकर,अनिल उर्फ भीमा पुत्र पूर्णमल बावरिया निवासी सुलताना व अजय पुत्र राजेश बावरिया निवासी नारेड़ा,हरियाणा को गिरफ्तार किया।ज्ञात रहे सुलताना गांव के पवन सोनी के घर पर हुई इस घटना को अंजाम देने के लिए करीब आधा दर्जन आरोपी घर में घुसे थे और सभी हथियारों से लैस थे। जिन्होंने पहले तो परिवार को बंधक बनाया और फिर एक घंटे में पूरे घर को खंगाल कर 700 ग्राम सोने के जेवरात, दो किलो चांदी के जेवरात और 15 लाख रुपए ले गए थे।मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि डकैती की घटना का पर्दाफाश करने के लिए नरेन्द्र सिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रघुवीर प्रसाद शर्मा डीवाईएसपी चिडावा के सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम द्वारा डकैती की घटना का पर्दाफाश व अपराधियों की धरपकड हेतु तकनीकी सहायता,मौके से फुटेज तथा सूचनाओं का संकलन किया।जिससे घटना में शामिल आरोपियों के अहम सुराग मिले।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब,हरियाणा एवं राजस्थान के विभिन्न स्थानों से सूचनाएं संकलित कर लगातार दबिशे दी गई।दबिश के दौरान घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावाना है।

वारदात का तरीका: डकैतों द्वारा पवन कुमार सोनी के मकानों की छत
पर चढ़कर घर में प्रवेश किया घर में मौजूद लोगों को हथियारों की नोक पर जान से मारने का भय दिखाकर बंधक बनाकर सोने, चांदी के कीमती आभुषण व नकद रूपये व मोबाइल लूट कर ले गये।

इनका रहा विशेष योगदान 👉 गोपाल सिंह ढाका पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली,हैड कांस्टेबल दिनेश प्रभारी साइबर सैल,कांस्टेबल जितेन्द्र साइबर सैल।

टीम में ये रहें शामिल:-
लक्ष्मी नारायण थानाधिकारी चिडावा, वीरेन्द्र यादव उपनिरीक्षक यातायात प्रभारी झुंझुनू, वीरेन्द्र यादव स्पेशल टीम, हैड कांस्टेबल सत्यनारायण, पवन कुमार महुआ, विक्रम सिंह, कांस्टेबलअमित, शशिकांत, अनिल, प्रदीप, अंकित कुमार, अरविन्द कांस्टेबल साईबर सैल।

Share This Article
Leave a Comment