झुंझुनू-मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में 203 रोगियों की जांच-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

झुंझुनू।लायन्स क्लब झुंझुनू गौरव एवं इन्दु पोलीक्लिनिक डायगनोस्टिक सेन्टर के सयुंक्त तत्वावधान में निःशुल्क मल्टीस्पेशियलिटी मेडिकल जांच एंव परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।शिविर संयोजक लायन शिवकरण जानू एवं मिश्राराम झाझङिया ने बताया कि बीडीके अस्पताल के सामने मल्टीस्पेशियलिटी मेडिकल शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवा प्रदान कर 203 रोगियों की जांच व परामर्श दिया। डॉ. सचिन गुप्ता ने हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण,डॉ. विनय कुमार महला ने पेट, आंत एंव लीवर रोग,डॉ. सुभाष चौधरी ने कान,नाक,गला व एलर्जी रोग,डॉ.जितेन्द्र सारण ने चर्म,यौन एंव एलर्जी रोग,डॉ. रामचन्द्र सैनी ने दांतो की जांच की शिविर में जांच व परामर्श दिया।इस अवसर पर रामनारायण कुमावत,लांयन एमजेएफ शिवकरण जानू,लांयन क्लब अध्यक्ष मिश्राराम झाझङिया,क्लब सचिव बाबूलाल मोरवाल, मनीराम वर्मा,बालकिशन केडिया,सुभाष चन्द्र, धर्मपाल बंशीवाल,महेश सोहू मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment