सुपौल जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह के समीप उर्दू मध्य विद्यालय स्कूल से बच्चों के द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सिविल सर्जन कृष्ण मोहन प्रसाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सीके प्रसाद ACMO अजय कुमार यूनिसेफ के SMC अनुपमा चौधरी BMC तनवीर अख्तर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया वहीं इस मौके पर उर्दू में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक आमिर प्रसाद यादव सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे वहीं सिविल सर्जन कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा यह मिशन इंद्रधनुष है यह बिहार राज्य के कुछ खास जिलों में सुपौल जिले के सात ब्लॉक है इसका उद्देश्य पहले जो भी टीकाकरण हुआ है या छूट गया है उसे शत-प्रतिशत हम लोग टीकाकरण करेंगे और उसका ड्यू लिस्ट तैयार है और हम लोग स्तय प्रतिसत लक्ष्य पूरा करेंगे.
सुपौल उर्दू मध्य विद्यालय में इंद्रधनुष की सफलता को लेकर रैली का हुआ आयोजन-आँचलिक ख़बरें-मोहम्मद नाज़ी आलम

