वामदलों के द्वारा NRC, एवं CAA के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का असर त्रिवेणीगंज प्रखण्ड मुख्यालय में भी देखने को मिला हैं।बुधवार को सुबह से बामदलो के नेता व कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य मार्ग एनएच 327 ई.चिलौनी पुल के समीप जाम कर घंटो यातायात को बाधित कर दिया।हड़ताल के दौरान एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।आम राहगीरों को भारी कठनाईयो का सामना करना पड़ा।इस दौरान बामदलो दलों के नेता ने बताया कि काला कानून NRC, एवं CAA को सरकार के द्वारा वापस नही लिया जाता हैं तबतक हमलोगों का केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी रहेगा।इस मौके पर सैकड़ों के संख्या में बामदलो के नेता व कार्यकर्ताओं शामिल थे।