रांची-केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी 5 साल में झारखंड को साफ सुथरी सरकार दी-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 78

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज रांची में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नें 5 साल में झारखंड को साफ सुथरी सरकार दी है, इस सरकार में कोई घोटाले के आरोप नहीं लगे हैं. ये चुनाव साफ सुथरी सरकार और घोटाले की सरकार के बीच की लड़ाई है. डबल इंजन की सरकार से राज्यों का विकास होता है, बीजेपी की सरकार नें झारखंड में नक्सलियों पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिली है, महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार नें 30 लाख महिलाओं को रोजगार मिला है और 1 रुपया में जमीन रजिस्ट्रेशन का कानून लाया गया जिससे कई महिलाएं आज जमीन की मालकिन है. बीजेपी की ही सरकार में 57 लाख लोंगों को आयुष्मान का लाभ मिला है और 33 लाख से ज्यादा लोंगों को उज्वला योजना का लाभ मिला है. मोदी सरकार और रघुवर दास की सरकार ने किसानों और आदिवासियों के लिए कई कल्याणकारी काम किये हैं. 1 लाख 17 हज़ार नौकरी देनें का काम भी बीजेपी सरकार ने ही किया है. जावड़ेकर नें कहा कि इस बार झारखंड में हम 65 से ज्यादा सीट लाएंगे. पूर्व मंत्री भानु प्रताप साही के घोटाले में लिप्त रहते पार्टी का टिकट दिए जानें और हत्या के आरोपी शशि भूषण मेहता को पार्टी का टिकट दिये जाने पर जावड़ेकर नें कुछ भी कहनें से इनकार कर दिया. झारखंड के बागी मंत्री सरयू राय के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Share This Article
Leave a Comment