नई किरण खेल असोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुआ-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 16 at 6.06.39 PM 1

प्रेस विघत

ग़ाज़ियाबाद-आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अवगत कराना चाहता हूँ ‌बागपत के खेकड़ा ग्राम के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल मैं नई किरण खेल असोसिएशन की तरफ से कब्बडी प्रितयोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग नेशनल खेले हुए खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया और अपना दम खम दिखाया जिसमें प्रथम स्थान (देव कृष्णा पुब्लिक स्कूल बागपत ) ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान( लाखन माजरा हरियाणा) ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान ( दिल्ली आम्बे क्लब)और चौथे स्थान पर (सिकपथरी पानीपत हरियाणा ) ने प्राप्त किया पांचवे स्थान पर ( दिल्ली पफवास पुलिस फोर्स एकेडमी) ने प्राप्त की एवं छठे स्थान पर ( देहा उत्तर प्रदेश) ने प्राप्त की और सातवें स्थान पर ( कारसिन्धु जींद हरियाणा ) वही आठ वे स्थान पर ( डाहर हरियाणा) नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दे कर खिलाड़ियों को सम्मनित किया गया नई किरण खेल असोसिएशन की तरफ से जसवीर अहलावत द्वारा इस आयोजन को सफल बनने का प्रयास किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे विधायक योगेश धामा एवं

*जिसमे की इस कब्बडी प्रतियोगिता मैं सबसे एहम भूमिका रही इस कब्बडी के इस्पांसर (बाल चन्द्र भागर)
जिनका कहना है कि ऐसी प्रतियोगिता हर राज्य मैं आपको देखने को मिलेगी मैं सभी को ये केहना चाहता हूँ देश के बेटियां अगर इन्हें मौका मिले तो हर असम्भव को संभव कर के सभी देश मे नाम रोशन कर के देखा सकती है*

चीफ रेफरी पवन कुमार व प्रवीण कोहली व रोहतक हरियाणा व रेफ़री आरती यादव उत्तर प्रदेश व नई किरण खेल असोसिएशन के मुख्य प्रधान जसवीर अहलावत व जगदीश चंद्र जी एवं नई किरण के सभी कार्यकर्ता निधि शर्मा, अजीत रावत, शैलेंद्र गौतम ने सभी खिलाड़ियों का मान सम्मन बढ़ाते हुए सभी का हौसला अफजाई किया

Share This Article
Leave a Comment