समस्तीपुर-जहरीला कानून कैब एवं एनआरसी के खिलाफ भाकपा माले का जागरूकता जुलूस-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चंदन

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 62

जहरीला कानून कैब एवं एनआरसी के खिलाफ भाकपा माले का जागरूकता जुलूस,शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई वक्त की मांग- आशिफ।

जामिया के कैंपस में पुलिस बर्बरता निंदनीय- कृष्ण कुमार

जहरीला कानून कैब एवं एनआरसी के खिलाफ 19 दिसंबर को भाकपा माले समेत अन्य वाम जनवादी एवं लोकतांत्रिक दलों द्वारा बिहार बंद पर ताजपुर बंद करने को लेकर सोमवार को भाकपा माले की एक बैठक कस्बेआहर में की गई। बैठक में जूटे सैकड़ों छात्र- युवा एवं नागरिकों ने जागरूकता जुलूस निकाला। जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए राजधानी चौक, बालूमंडी पहुंचकर समा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने की। मौके पर इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार, अरशद कमाल बबलू, मनोज साह, मुकेश कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार, संजय शर्मा, राजदेव प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, मो० एजाज, विजय कुमार, संजीव राय, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, कुशी सहनी समेत अन्य दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। । सभा के अंत में ताजपुरवासी से 18 दिसंबर को 4 बजे से अस्पताल चौक से मशाल जुलूस निकालने एवं 19 दिसंबर सुबह 7 बजे से बंदी जुलूस निकालकर बाजार शांतिपूर्ण ढंग से बंद करा कर बिहार बंद को सफल बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह जहरीला कानून है। यह देश को तोड़ने वाला है। अपने ही देश के नागरिक से नागरिकता का प्रमाण- पत्र मांगना बेमानी है। यह संविधान का भी उल्लंघन है। यह तानाशाही का प्रतीक है। सरकार इसे अविलंब वापस ले अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, बुद्धिजीवी समेत समस्त ताजपुरवासी से उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर बंद को सफल बनाने की अपील की। सभा के अंत में जामिया के कैंपस में पुलिस बर्बरता की निंदा करते हुए दोषी पुलिस पर कारबाई की मांग की गई।

Share This Article
Leave a Comment