झुंझुनू-नूआं में नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 16 at 10.23.33 AM

 

झुंझुनू।महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में आरआर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल झुंझुनू द्वारा तिलोक चंद जालान एवं भागीरथी देवी जालान कि पुन्यस्मृति में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन द्वारा शिविर का दीप प्रज्वलित कर किया गया।शिविर में 202 रोगियों की आर आर हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल जैन द्वारा जांच कर परामर्श दिया गया व 115 रोगीयों को दवाइयां व चश्में उपलब्ध करवाए गए। 22 रोगियों को मोतियाबिंद के लिय चयन किया,जिनके लैंस प्रत्यारोपण किये जायेंगे। क्रार्यक्रम में पूर्व आईजी लियाकत अली, जाकिर झुंझुनूवाला,शब्बीर खान,प्यारे लाल ढुकिया,डॉक्टर एसएन शुक्ला,देवेंद्र गौड़, जॉन चेयरमैन श्यामसुंदर जालान,जॉन सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़,नागरमल जांगिड़,महेश कुमार अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,कैलाश चंद्र टेलर,हरचंद महला,शिवप्रसाद महर्षि,रमेश चंद्र शर्मा,कृपाशंकर बावलिया,महेश कुमार मूंड,हयात मोहम्मद,नितिन जालान,रफीक अहमद,शंकर सिंह,प्रताप सिंह,रतन सिंह, परमेश्वरलाल सहित महावीर इंटरनेशनल के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे थे।

Share This Article
Leave a Comment