झाबुआ मध्य प्रदेश में नवागत सीएमओ ने उत्कृष्ट रोड का किया निरीक्षण

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 14 at 20513 PM

राजेंद्र राठौर

दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा स्थल के आसपास सफाई के दिए निर्देश
_______
झाबुआ: झाबुआ नगर पालिका परिषद के नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सोमवार को चार्ज लेने के पश्चात मंगलवार को उत्कर्ष रोड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मेघनगर नाके पर दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा स्थल पर आसपास हो रही गंदगी की सफाई का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी जाबिर खान ने कहां की हमारा लक्ष्य नगर में स्वच्छता का अलख जगाना है वही नगर में मनोरंजन स्थल की कमी हमने महसूस की है नगर में एक गार्डन सुसज्जित हो इसका हमारा प्रयास रहेगा नगर के बड़े तालाब छोटे तालाब का भी निरीक्षण कर कहा कि दोनों तालाब झाबुआ की शान है, तालाबों की शान को बरकरार रखने के लिए जल्द ही सफाई कार्य प्रारंभ किया जाएगा। नगर में स्लाटर हाउस का निर्माण भी शीघ्र किया जाएगा। नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाना पहली प्राथमिकता है झाबुआ स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो नगर के नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे हम सबको मिलकर झाबुआ नगर में स्वच्छता के प्रति भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।WhatsApp Image 2023 06 14 at 20513 PM 1 नगर का भ्रमण कर रहा हूं जहां-जहां गंदगी और अव्यवस्थित हालात है वहां सफाई के निर्देश दिए गए हैं। मैं झाबुआ नगर के जागरूक नागरिकों से भी अपील करता हूं शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार, उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी, पार्षद पर्वत सिंह मकवाना, घनश्याम भाटी, विजय चौहान, करीम शेख, नरेंद्र राठौरीया सब इंजीनियर सुरेश गणावा, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल, सहायक राजस्व निरीक्षक मुकेश चौहान आदि उपस्थित थे।
बुधवार को दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा के आसपास और रोड के आसपास झाड़ियों की साफ सफाई का अभियान शुरू कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment