साहब मैं तो कभी माफ नहीं करूंगी मगर उसे आप भी मत छोड़ना
मेरे पति नें हीं मेरे जिगर के टुकड़े का कत्ल किया है
राकेश कु०यादव:~
बछवाडा़(बेगूसराय):~ एक मां की ममता के सामने सुहाग उस समय महत्वहीन हो गया जब बेटे के हत्या के मामले में पुलिस अधिकारी मां का फर्दबयान कलमबंद करने पहुंचा । युं तो बेटे के हत्या के मामले में मां नें अज्ञात के खिलाफ़ आवेदन दिया था । मगर जब फर्दबयान की बारी आयी तो उसकी ममता कचोट मारने लगी। अंत में उसका सुहाग हार गया । अचानक बोल पड़ी साहब मैं तो कभी मांफ नहीं करूंगी ,मगर आप भी मत छोड़ना ।
थानाक्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत में शनिवार की देर रात सोये अवस्था में एक युवक की गला रेत हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। वहीँ बछवाड़ा थाना की पुलिस मृतक की माँ के द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि माँ नजमा बेगम के द्वारा दिए आवेदन के अनुसार मृतक मो सोहराब उर्फ़ मो चाँद शनिवार की रात अपने घर के बरामदे में सोया हुआ था। अचानक से कुछ खरखराहट की आवाज सुन जब सब लोग जगे तो मो चाँद का गला कटा देखा जिसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की माँ के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीँ मृतक की माँ ने थानाध्यक्ष के समक्ष सोमवार को अपने फर्द बयान में मो चाँद की हत्या उसके पिता मो रुस्तम पर धारदार हथियार से गला रेत कर करने का आरोप लगाया। वहीँ हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा है।