झुंझुनू।कस्बा सूरजगढ़ के विद्यालयों में आज सूरजगढ़ थाना अधिकारी विरेंद्र सिंह यादव ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने चाहिए हेलमेट बोझ नहीं सलामती का सूचक है। अधिकतर दुपहिया वाहनों के दुर्घटना होने पर अक्सर सिर में ही चोट लगती है जिस कारण चालक को अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है। हेलमेट यदि उच्च स्तरीय मापदंडों के अनुसार बना हुआ ही खरीदना चाहिए।घटिया स्तर के हेलमेट सुरक्षा की जगह नुकसानदेह होते है।हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने से बहुत सी जाने बचाई जा सकती है। वही सीट बेल्ट लगाकर ही चार पहिया वाहन चलाना चाहिए सीट बेल्ट लगाने से चालक का जीवन बचाया जा सकता है, चालक के हाथ में ही अन्य यात्रियों की जान भी सुरक्षित रहती है। थाना अधिकारी विरेंद्र सिंह यादव ने पाली राम बृजलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय व सरस्वती बीएएड कॉलेज सूरजगढ़ में विद्यार्थियों को यातायात संबंधी जानकारी दी व यातायात नियमों की पालना स्वयं करने व अन्य को जागरूक कर जीवन रक्षा में सहभागिता निभाने का संकल्प दिलाया।