बैढ़न ने 40 चितरंगी पुलिस ने पकड़ा 58 लीटर अवैध शराब-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय व अजय शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 29 at 11.39.17 AM

WhatsApp Image 2019 11 29 at 11.39.16 AM
आबकारी एक्ट की कार्यवाही में बढ़ा कंपटीशन फरार रहे वारंटी पकड़े गऐ !
अजय पांडे व अजय शर्मा की रिपोर्ट
सिंगरौली बैढ़न अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध पुलिस द्वारा जारी अखबारी एक्ट की कार्रवाई में मची प्रतिस्पर्धा के बीच बैढ़न पुलिस ने जहां 40 लीटर कच्ची महुआ शराब पकड़ा तो चितरंगी पुलिस ने 58 लीटर अवैध शराब के साथ कारोबारि को गिरफ्तार किया है ।
कोतवाली बैढ़न पुलिस ने खुटार चौकी अंतर्गत कुंजी खुटार नौगई खटखरी मैं अलग-अलग चार प्रकरण में महेंद्र पटेल अंबिका वैश्य कुसमी बिहार मोहित सिंह के कब्जे से करीब 40 लीटर महुआ कच्ची शराब बरामद करते हुए मामला दर्ज किया वही चितरंगी पुलिस ने धरौली निवासी राजू कोल के कब्जे से 58 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम लायन महुआ बरामद करते हुए अखबारी एक्ट की धारा34(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार मे लिया है इस कारवाही मैं थाना प्रभारी उदय करिहार एस आई भीवेंद्र पाठक प्र. आ. विशेषण साकेत शामिल रहे।
बैढ़न कोतवाली के खुटार चौकी अंतर्गत टीआई अरुण पांडे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में चौकी प्रभारी नीरज सिंह प्र.आ. इंद्रभान सिंह दीप नारायण रामजी पांडे गुलाब दीपक पंकज रविनंदन वर्षा पांडे शामिल रहे

Share This Article
Leave a Comment