सिंगरौली-बेबी फुटबॉल टूर्नामेंट में डिपॉल स्कूल विन्ध्यनगर के खिलाड़ी रहे विजेता -आंचलिक ख़बरें-पवन पांडेय

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 04 at 3.02.28 PM

पवन पान्डेय
सिंगरौली

आल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन व मध्यप्रदेश फुटबॉल असोसिएशन के प्रदेश सचिव अमित रंजन देव के निर्देशन व जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में एनटीपीसी हॉकी ग्राउंड विन्ध्यनगर में बेबी फुटबॉल टूर्नामेंट शाम 5:30 बजे सम्पन्न हुआ ।
आपको बता दे कि जिले में पढ़ाई के साथ – साथ खेल शाररिक विकास , मानसिक विकास हेतु खेल के प्रति उत्साह रखने वाले बच्चों को फुटबॉल में खेलने का मौका डीएफए द्वारा मिल रहा है और जिले के बच्चे व खिलाड़ी भाग ले रहे है ।
इसी क्रम में इस बेबी फुटबॉल टूर्नामेंट में जिले की आठ टीमें जिसमे बैढ़न , जयंत , अमलोरी , सरस्वती स्कूल विन्ध्यनगर , डिपॉल स्कूल विन्ध्यनगर , डीपीएस स्कूल विन्ध्यनगर , जयंत जूनियर , नवजीवन विहार भाग ली । जिसमे एक गोल से डिपॉल स्कूल विध्यनगर विजेता रही और जयंत सीनियर उपविजेता रही दोनो टीमों के खिलाड़ी द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया । विजेता टीम व उपविजेता टीमो को मेडल तथा खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के हाथों से पुरुस्कार वितरित किया गया ।
डीएफए जिला सचिव डॉ.डी.डी. मिश्रा ने कहा कि एआईएफए व एमपीएफए के अभियान में 6 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे का खेल के प्रति रुझान हो और फुटबॉल खेल में अच्छा प्रदर्शन कर जिले व अपने परिवार का नाम रौशन करें ।
इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि एनटीपीसी जीएम व विवा क्लब अध्यक्ष एस.के.मिश्रा व विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी अनिल शर्मा रहे इस टूनामेंट में बच्चों के प्रदर्शन को देखकर श्री मिश्रा ने कहा कि दोनो टीमों द्वारा अच्छा खेला गया बधाई हो तथा उपविजेता रहे बच्चे निराश न हो इससे हमें सीख मिलती है कि हम और अच्छा मेहनत करें एक दिन हमे भी विजेता हासिल होगी जीवन मे हार जीत तो लगा ही रहता है लेकिन हार नही मानना चाहिए खेलते रहना चाहिए ।

इस मौके पर एनटीपीसी जीएम , विवा क्लब अध्यक्ष एसके मिश्रा , एनटीपीसी से अनिल शर्मा , विवा क्लब सचिव व डीएफए उपाध्यक्ष आरपी पटेल , डीएफए जिला सचिव डॉ.डी.डी.मिश्रा , संजय गौतम , असगर अली , बेबी क्लब फुटबॉल समिति अध्यक्ष लवकुश तिवारी , रोहित सिंह , जितेंद्र , अजीत व डीएफए मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी व दर्शक लोग , खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment